मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज थाना नई मण्डी पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 126/97 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में न्यायालय में लगातार गैरहाजिर चल रहा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैंगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा 25,000-/ का ईनाम घोषित किया गया है।