दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में एक नया खुलसा हुआ।मालवणी पुलिस की पूर्व क्लोजर रिपोर्ट में उनकी मौत की असली वजह सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, दिशा सालियान आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थीं इतना ही नहीं वह अपने पिता के एक अफेयर के कारण इतना परेशान थी कि दिशा उन्हें पैसे देती-देती थक चुकी थीं। इस बारे में उन्होंने अपने दोस्तों को भी बताया था जो बात अब खुलकर सामने आई। इसी तनाव में दिशा ने सुसाइड कर लिया था। इन सारी बातों का मालवणी पुलिस की पूर्व क्लोजर रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है।
वहीं अब दिशा के पिता सतीश सलियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, उन पर और वकील पर कई आरोप लग रहे हैं। उधर, मालवणी पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में बताया गया है कि दिशा ने सुसाइड की थी क्योंकि उनके पिता सतीश सालियान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था। उधर, महाराष्ट्र विधान सभा के बजट सत्र में भी दिशा सालियान का मामला छाया हुआ था। इस दौरान आदित्य ठाकरे के इस्तीफे की मांग उठाई गई। इतना ही नहीं आदित्य के नार्को टेस्ट की बी मांग की गई। बता दें कि एकनाथ शिंदे के विधायकों ने यह मुद्दा उठाया था।