बागपत जिले के बड़ौत के गांव कोताना से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां पेट में मच्छर जाने से एक युवक की हालत बिगड़ गई और सुभारती मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में हंगामा किया। इसके साथ ही, महंगी दवाइयां मंगवाने और स्टाफ द्वारा तीमारदार से धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगाया।
मरीज मुंह में 4 दिन पहले मच्छर चला गया, जो पेट तक पहुंच गया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार के सदस्य रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता अशोक कुमार के मुंह में 4 दिन पहले मच्छर चला गया, जो पेट तक पहुंच गया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें सुभारती मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। रवि के अनुसार, अस्पताल में दाखिल करने के बाद डॉक्टरों ने सीटी स्कैन और कई अन्य जांचें कराईं। गुरुवार रात उनके पिता को आइसीयू में भर्ती कर दिया गया।
परिजनों ने लगाया महंगी दवाइयां मंगवाने का आरोप
रवि ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पिता का आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद चिकित्सकों ने उन्हें बाहर से महंगी दवाइयां मंगवाने को कहा, क्योंकि उनका कहना था कि आयुष्मान कार्ड से अच्छे इलाज की दवाइयां नहीं मिल सकतीं। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने तीमारदार से धक्का-मुक्की की, जब उन्होंने दवाइयों के बारे में सवाल किया।
सुभारती मेडिकल कॉलेज में हंगामा, पेट में मच्छर जाने से युवक की मौत!
रवि ने बीते शुक्रवार रात को बताया कि चिकित्सक लगातार उनके पिता की हालत में सुधार बताते रहे और उन्हें दूध लाने के लिए भेजा। लेकिन जब वह दूध लेकर लौटे तो उन्हें बताया गया कि उनके पिता की मौत हो गई। इस पर परिवार के सदस्य गुस्से में आ गए और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करने लगे। आरोप है कि इस हंगामे के दौरान चिकित्सकों ने बाउंसर बुलाकर उन्हें अस्पताल से बाहर निकाल दिया।