नोएडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने सीमा हैदर के फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद की थी। सीमा हैदर जोकि पाकिस्तान की नागरिक है और अपने प्रेमी से शादी करने के लिए सीमा पार करके भारत आई है। सीमा की उसके प्रेमी से मुलाकात पबजी गेम खेलते हुए ऑनलाइन हुई थी।
जिन दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनकी पहचान पुष्पेंद्र और पवन के तौर पर हुई है, दोनों उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। इन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से 15 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।
दोनों से पिछले तीन दिनों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान दोनों ने बताया कि वह बड़े रैकेट में शामिल हैं जो फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करता है। जब सीमा हैदर पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची थी उसके बाद से ही सीमा हैदर के फर्जी दस्तावेज बनाने वालों की पुलिस तलाश कर रही थी। सीमा अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ बुलंदशहर पहुंची थी, दोनों यहां शादी के इरादे से पहुंचे थे।
पुष्पेंद्र और पवन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित अहमदगढ़ में जन सेवा केंद्र चलाते हैं, यहीं से कथित तौर पर कई गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। इसी सेंटर से सचिन मीणा और सीमा हैदर की मदद की गई थी, यहां से दोनों ने शादी के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे।
जांच के दौरान पुलिस को इस बात के सबूत मिले हैं कि पुष्पेंद्र और पवन फर्जी आधार कार्ड बनाते हैं। फर्जी दस्तावेजों के साथ पुलिस ने इन लोगों के पास से कई औजार बरामद किए हैं जिससे फर्जी कार्ड बनाए जाते हैं।
बता दें कि सीमा हैदार 30 वर्षीय पाकिस्तानी महिला है, उसका दावा है कि सचिन जिसकी उम्र 22 साल है उससे उसे पबजी खेलते समय प्यार हो गया था। दोनों कोरोना काल में एक साथ पबजी खेलते थे, इसी दौरान दोनों को आपस में प्यार हो गया।
सीमा जिसकी गुलाम हैदर से पहले ही शादी हो चुकी है, उसके चार बच्चे भी हैं, उसने पाकिस्तान छोड़ भारत आने का फैसला लिया ताकि वह सचिन के साथ रह सके। सचिन और सीमा की पहली मुलाकात नेपाल में मार्च माह में हुई थी। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से यहां शादी कर ली थी। इसके बाद सीमा नेपाल के रास्ते 13 मई को सचिन के साथ भारत आ गई।
पुलिस ने 4 जुलाई को सीमा को गिरफ्तार कर लिया था, साथ ही शरण देने की वजह से सचिन और उसके पिता को भी हिरासत में ले लिया था। हालांकि बाद में जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
वहीं सीमा का पति गुलाम जोकि सऊदी अरब में रहता है, उसका कहना है कि उसकी पत्नी और बच्चे वापस आ जाएं तो हम साथ में रहेंगे। वहीं सीमा का कहना है कि वह वापस नहीं जाना चाहती है, वह सचिन के साथ रहना चाहती है।