ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने सीमा हैदर पर लाखों रुपए ऐंठने का मुकदमा दर्ज कराया है। इस काम में सीमा हैदर के कई दोस्तों ने उसका सहयोग किया। पीड़ित ने बीटा-2 कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बीटा-2 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बीटा-2 निवासी एसएस वर्मा ने सीमा हैदर और उनकी मुस्लिम सहेलियों और दो दोस्तों के खिलाफ लाखों रुपए ठगने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें सीमा हैदर, रूबी, सुनैना, मगन और अभिषेक चौधरी को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
एसएचओ विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित एसएस वर्मा ने तहरीर में बताया कि इन लोगों का सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में यूपीएसआईडीसी का एक औद्योगिक प्लॉट है। जिसे पैसे न जमा करने के कारण यूपीएसआईडीसी ने कैंसिल कर दिया था। आरोपियों ने उनसे कहा कि आप पेनल्टी जमा कर उस प्लॉट को रिस्टोर करा लो। उसके बाद हम आपको प्लॉट बेच देंगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रिस्टोर कराने के बाद आरोपी प्लॉट नहीं दे रहे हैं। जबकि प्लॉट के एवज में लाखों रुपए ऐंठे गए हैं। हालांकि ये पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने नहीं बल्कि गौतमबुध नगर की निवासी सीमा हैदर नाम की महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र निवासी सीमा हैदर समेत सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।