पाकिस्‍तान से अपने 4 बच्‍चों के साथ अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन के साथ घर पर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीमा हैदर और सचिन ने अपने घर पर तिरंगा लगाया है। कराची की रहने वाली सीमा अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही हैं। सीमा पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था, लेकिन फिर दोनों को जमानत मिल गई थी। दोनों वर्ष 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे।

सीमा हैदर ने कहा, ”आज मैंने अपने घर पर तिरंगा फहराया है और मैं हिंदुस्तान की ही हूं। इस मौके पर सीमा ने हिंदुस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा कि अगर मौका मिला तो ग़दर 2 मूवी देखने जरूर जाऊंगी। सीमा हैदर ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की जय के भी नारे लगाए।”

इससे पहले MNS पार्टी के सिनेमा विंग के अध्यक्ष Ameya Khopkar ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीमा हैदर और सचिन पर बन रही फिल्म के मेकर्स को वॉर्निंग दे डाली। उन्होंने एक लंबा-चोड़ा पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

PunjabKesari

अमेय खोपकर ने लिखा, ‘हम अपने रुख पर कायम हैं कि किसी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है, जो इस समय भारत में है। ऐसी भी खबरें थीं कि वह आईएसआई एजेंट थी। हमारी इंडस्ट्री के कुछ नए कलाकार उसी सीमा हैदर को पॉपुलैरिटी के लिए एक्ट्रेस बनाना चाहते हैं। देशद्रोही निर्माताओं को शर्म क्यों नहीं आती? सार्वजनिक चेतावनी दी जा रही है कि ऐसे तमाशे तुरंत बंद करें, नहीं तो MNS के हमले के लिए तैयार रहें। अगर आप नहीं सुनते तो राड़ा हो जाएगा।’

कुछ समय पहले सीमा हैदर ने इच्छा जताई थी कि वह फिल्मों में सलमान खान और सनी देओल जैसे स्टार्स के साथ काम करना चाहती है। हाल ही प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा हैदर को लेकर एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसका नाम ‘कराची टू नोएडा’ है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights