पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में आई सीमा हैदर की हकीकत एक पहेली बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, सचिन पहला हिंदुस्तानी युवक नहीं है जिससे वह पब्जी के जरिए मिली थी। इससे शक और गहरा रहा है कि सचिन से उतनी मोहब्बत नहीं है जितना दिखा और बोल रही है।
जांच में मालूम हुआ कि इससे पहले भी वह भारत के कुछ युवकों के संपर्क में थी। जिन लोगों से सीमा ने संपर्क किया था वो ज्यादातर दिल्ली एनसीआर के हैं। यानी खुफिया सूत्रों की माने तो सीमा का टारगेट दिल्ली एनसीआर था।
क्या वाक़ई सचिन के प्यार ने सीमा को देश की सीमा लांघने को मजबूर किया या फिर अपने देश (पाकिस्तान) प्रेम ने जान को जोखिम में डालकर सीमा ने सीमा को लांघने को मजबूर हो गई। फिलहाल पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में आई सीमा हैदर की हकीकत एक पहेली बन गयी है। अनसुलझे पहेली को सुलझाने के लिए एजेंसियों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। सीमा आईएसआई की एजेंट है या नहीं यह तो भविष्य की जांच ही बताएगा मगर फिलहाल जो स्थिति जो बयां कर रही है वह सीमा को संदेह के घेरे में डाल रहा है।
वैसे खुफिया एजेंसियां और जांच एजेंसी जो पूछताछ कर रही है उसमें कई नई बातें निकल रही है। सवाल उठता है कि आखिर पाक खुफिया आईएसआई को अचानक सीमा के प्रति प्रेम क्यों छलक गया और कहा कि सिर्फ प्यार के कारण सीमा भारत गई। उधर खुफिया और जांच एजेंसी सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल बॉर्डर के जिस प्वाइंट के जरिये सीमा हैदर भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई, उस प्वाइंट पर लगे तीसरी आंख के रूप में काम कर रहा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच कर रही है।
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर के भारत में दाखिल होने की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए जल्द ही खुफिया और यूपी एटीएस की टीम नेपाल जा सकती है और पता लगाएगी कि नेपाल में रहने के दौरान सीमा जहां-जहां गई, उन रूटों की जानकारी खुफिया विभाग को मिली है। सीमा इससे पहले भी 10 मार्च 2023 को पाकिस्तान से दुबई के रास्ते नेपाल पहुंची थी। यहीं पर सचिन से उसकी मुलाकात हुई थी। यहां पर दोनों ने एक होटल लिया था, जिसका नाम विनायक होटल था। होटल में रूकने के बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई थी। हालांकि, अब फिर सीमा वापस भारत आ गई है। सीमा का कहना है कि वह अपने मोहब्बत सचिन के लिए भारत आई है। वह कोई झूठ नहीं बोल रही है।
सूत्रों के अनुसार खुफि़या और जांच एजेंसी को पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सचिन पहला हिंदुस्तानी युवक नहीं है जिससे वह पब्जी के जरिए मिली थी। इससे शक और गहरा रहा है कि सचिन से उतनी मोहब्बत नहीं है जितना दिखा और बोल रही है। जांच में मालूम हुआ कि इससे पहले भी वह भारत के कुछ युवकों के संपर्क में थी। जिन लोगों से सीमा ने संपर्क किया था वो ज्यादातर दिल्ली एनसीआर के हैं। यानी खुफिया सूत्रों की माने तो सीमा का टारगेट दिल्ली एनसीआर था।
सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर से सोमवार को एटीएस ने अंग्रेजी की कुछ लाइन पढ़वाई थी, जिसे सीमा ने न सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि उसका पढ़ने का तरीका भी अच्छा था। जबकि यह महज़ पांचवी जमात पास है। उसके द्वारा बेहिचक जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने और उसका हाई कान्फिडेंट लेवल देख सब सकते में है कि ऐसा जवाब और कान्फिडेंट तो किसी ट्रेंड इंसान या किसी के पीछे बड़ी ताक़त वालों का ही हो सकता है।