पिछले एक हफ्ते सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे। इस सम्बंध में कई पोल भी किए गए कि रिजल्ट कब जारी होगा लेकिन कोई अधिकारिक सूचना नहीं आयी। इसी बीच दो दिन पूर्व 10 मई को सोशल साइट पर एक लेटर वायरल हुआ। जिसमे बताया गया कि सीबीएसई 10 और 12 वीं के परिणाम 11 मई को जारी हो जाएंगे। ये लेटर इतना ज्यादा वायरल हुआ कि बोर्ड को लेटर का खण्डन कर इसे फेक बताया गया। इसके बाद से ही छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था। बोर्ड ने बिना किसी पूर्व सूचना के शुक्रवार को सुबह 10: 43 मिनट पर टविटर पर 12 वीं के रिजल्ट की घोषणा की। जिसके बाद से ही छात्रों की उत्सुकता की वजह से रिजल्ट कुछ ही देर टविटर की ट्रेण्डिंग लिस्ट में शामिल हो गया। अपरान्ह 11: 30 बजे 4500 से अधिक टवीट सीबीएसई रिजल्ट, सीबीएसईरिजल्ट 2023 जैसे हैशटैग के साथ हो चुके थे। इसके बाद 10 वीं के छात्र लगातार सवाल कर रहे थे कि हमारा रिजल्ट कब आएगा। आखिरकार सीबीएसई ने एक बार फिर टवीट कर जानकारी दी कि दसवीं का रिजल्ट भी शुक्रवार को जारी होगा और दोपहर तकरीबन 1: 25 पर दसवीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया।
लखनऊ। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) दसवीं और 12 वीं के परिणाम शुक्रवार को जारी हुए। बोर्ड के अधिकारिक टवीटर हैण्डल परिणाम जारी होने की सूचना दी गई। उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों के छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। छात्र-छात्राओं की उत्सुकता की वजह से सीबीएसई का परिणाम टविटर समेत सभी सोशल साइट पर ट्रेण्ड करने लगा।