भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। बीती शाम दोनों देशों में डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेवल की बातचीत हुई। इसके बाद 10 मई (शनिवार) की शाम को 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया। दोनों पक्षों में इस बात पर आपसी सहमति बनी है कि एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी। एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं की जाएगी।

बीती शाम जम्मू, सांबा, अखनूर, कठुआ, पंजाब, पठानकोट में ड्रोन एक्टिविटीज हुईं। सांबा और पाठनकोट में दिखे ड्रोन भारतीय एयर डिफेंस ने ढेर किए। पंजाब के होशियारपुर में भी धमाके सुने गए, लेकिन देररात भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि फिलहाल किसी भी ड्रोन की कोई गतिविधि नहीं देखी गई है। युद्धविराम की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कि 6 मई को आधी रात के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाय गया। उसके बाद 7 मई से 10 मई तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी के जवान और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं। 60 जवान घायल हुए हैं। 27 आम लोगों की जान भी गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 3 दिन से भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के DG ऑपरेशन पाकिस्तान के हमले, भारत की जवाबी कार्रवाई, ऑपरेशन सिंदूर, एयर स्ट्राइक से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।

PM मोदी भी पाकिस्तान और आतंकियों को स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत की लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसलिए आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ देना सही समझा। अब आतंकवाद के खिलाफ भारत जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा। पाकिस्तान को एक गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। परमाणु हमले की गीदड़भभकी सहन नहीं करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights