सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन होने के बाद पिछले दिनों वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गये थे। जिसका पालन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के आदेश पर एवं एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा के निर्देशन पर सीओ अभितेष सिंह ने यातायात प्रभारी अमित तोमर व ट्रैफिक टीम के साथ कल रात्रि मंगलवार को गाड़ियों की चेकिंग की, जिसमें हूटर सायरन व लाल-नीली बत्ती के 33, उत्तर प्रदेश सरकार या भारत सरकार लिखी गाड़ियों के 17 एवं पुलिस कलर्स लिखी गाड़ियों के 34 चालान करते हुए कुल 4,32,000/- रुo का जुर्माना लगाया। साथ ही सीट बेल्ट लगाने के लिए एवं बाइक पर हेलमेट का प्रयोग करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है तथा यातायात का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई की जा रही है। अब देखने वाली बात होगी क्या यह ट्रैफिक पुलिस सभी नेताओं की गाड़ियों पर लगे अवैध रूप से हुटरो को भी उतरवाने का काम करती है या केवल आम लोगों के लिए यह नियम लागू होगा।