महाकुंभ के कारण प्रयागराज सहित प्रदेश के कई जिलों में भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरें। हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें।
महाकुंभ के कारण पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई शहरों में जाम की स्थिति बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी मुसीबत झेलना पड़ रही है। वही जाम के इस समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज सहित तमाम जिलों की वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रयागराज, महाकुंभ नगर, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम ना लगे। उन्होंने इन जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्वयं सड़क पर उतरे और अपनी जवाबदेही तय करें। किसी भी दिशा में जाम नहीं लगना चाहिए।
प्रदेश में महाकुंभ के कारण अवध के अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और बाराबंकी में बृहस्पतिवार को भयंकर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा। सबसे बुरा हाल अयोध्या का है। प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे ज्यादा रामनगरी की ओर है। इस कारण बृहस्पतिवार को 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। हालात नियंत्रण करने के लिए जिले की सीमा से ही वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, रायबरेली, अंबेडकरनगर मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
सुल्तानपुर में बृहस्पतिवार को लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर करीब 25 किमी लंबा जाम लगा रहा। अमहट से लेकर लंभुआ तक वाहनों की कतार लगी रही। यहां बुधवार रात 10 बजे से बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक अयोध्या के लिए आवागमन बंद कर दिया गया। 17 घंटे तक जाम में फंसे श्रद्धालु भूख-प्यास से परेशान हो उठे।