उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के लोकसभा क्षेत्र धौरहरा से भाजपा की प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘प्रचंड बहुमत फिर एक बार, तीसरी बार मोदी सरकार ! लोकसभा क्षेत्र धौरहरा, उत्तर प्रदेश से भाजपा की लोकप्रिय प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर आगामी 13 मई को भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की।’

उन्होंने आगे लिखा कि ‘देश में अब तक तीन चरणों में संपन्न हुए चुनावों से यह साफ हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी 4 जून को प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रही है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि देवतुल्य जनता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देकर 400 पार के संकल्प को सिद्ध कर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।’

आपको बता दें कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान संपन्न हो चुका है। अब उत्तराखंड के बीजेपी नेता नेताओं को अन्य राज्यों की जिम्मेदारी दे दी गई है। वे अन्य राज्य में जाकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उत्तराखंड में चुनाव प्रचार की कमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ में थी। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के लोकसभा क्षेत्र धौरहरा से भाजपा की प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की है।

देश में अब तक तीन चरणों में संपन्न हुए चुनावों से यह साफ़ हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी 4 जून को प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रही है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि देवतुल्य जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को आशीर्वाद देकर 400 पार के संकल्प को सिद्ध कर तीसरी बार… pic.twitter.com/JV43RnmrLw

— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 10, 2024 ” data-loaded=”true”>

देश में अब तक तीन चरणों में संपन्न हुए चुनावों से यह साफ़ हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी 4 जून को प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रही है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि देवतुल्य जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को आशीर्वाद देकर 400 पार के संकल्प को सिद्ध कर तीसरी बार… pic.twitter.com/JV43RnmrLw

— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 10, 2024

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights