दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। शराब घोटाले में लगे आरोपों की वजह से तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की याचिका पर 14 जुलाई को बहस होगी। सीबीआई और ईडी केस में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सिसोदिया ने सबसे बड़ी अदालत से राहत मांगी है।