सिलेंडर फटने से लगी आग में झुलस कर 10 महीने के मासूम की मौत हो गई,वहीं साथ सोई मां गंभीर रूप से झुलस गई। सिलेंडर में विस्फोट इतना जबरदस्त था कि झोपड़ी का मलबा लगभग 100 मीटर दूर जा कर गिरा।
आपको बता दें कि मऊ जिले के दुबारी ग्राम पंचायत के खैरा पुरवा निवासी रामबढ़ई चौहान के घर पर रोज की तरह सुबह नौ बजे महिलाएं खाना बना रही थीं। इस बीच मड़ई के अंदर आग लग गई, इस बीच कुछ दूरी पर मड़ई के अंदर रखा सिलिंडर तेज धमाका के साथ फट गया, आग इतना भीषण था कि उसका मलबा एक किसी दूर तक जा गिरा। इस बीच रामबड़ई की बेटी रविता पत्नी रामप्रकाश चौहान निवासी छतहरा का एक एकलौता पुत्र रोहित घटना के समय मड़ई में सोया हुआ था, वह गंभीर रूप से झुलस गया, उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के समय मौजूद अकेली रविता को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
घटना के समय रामबड़ई और उसकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर थे। वहीं आगलगी की घटना में पांच बकरी के साथ गृहस्थी का करीब दो लाख का सामान जलकर राख हो गया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम मधुबन अखिलेश यादव, मधुबन थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया