अमरोहा में एक तरफा प्यार में युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया। युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया था। तीन दिन पूर्व उसकी गोदभराई की रस्म भी हो चुकी थी। इससे बौखलाए युवक ने युवती को फोन करके घर से बुलाकर घटना को अंजाम दिया। 20 वर्षीया प्रीति पुत्री रूप सिंह अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव शाहिदपुर की निवासी थी। जबकि आरोपी 22 वर्षीय आयुष पुत्र तेजपाल मुरादाबाद जिले के कांठ थाने की ऊमरी चौकी क्षेत्र के गांव पैगंबरपुर का निवासी था।

प्रीति ने बीए के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। जबकि आयुष पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। आयुष प्रीति से एकतरफा प्यार करता था और शादी भी करना चाहता था। वहीं प्रीति ने इनकार कर दिया था। इस बीच प्रीति का रिश्ता बिजनौर के युवक के साथ तय कर दिया। तीन दिन पूर्व उसकी गोदभराई की रस्म भी हो चुकी थी। इसकी जानकारी होने पर आयुष बौखला गया।
गुरुवार शाम करीब सात बजे आयुष, प्रीति के गांव आ पहुंचा। यहां प्रीति को फोन कर घर से बाहर बुलाने के बाद गांव के रास्ते पर आयुष ने प्रीति को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फायर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग जब तक वहां पहुंचते, उसके पहले ही आयुष बाइक लेकर वहां से फरार हो गया। यहां से आयुष ने बाइक को सात किमी दूर अपने गांव की ओर दौड़ा दी और फिर गांव पहुंचकर घर के पास ही एक घेरे में खुद को भी गोली मार ली।
शाम ढलते ही सनसनीखेज वारदात ने दो जिलों की सीमा पर सात किमी के दायरे में बसे दोनों गांवों में हड़कंप मचा दिया। जिसने भी सुना वह मौके पर दौड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि आयुष काफी वक्त से प्रीति के साथ संपर्क में था। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत भी होती थी लेकिन अब कुछ दिनों से प्रीति ने आयुष को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था। दोनों के परिजनों को भी इस बात की जानकारी थी। बताया जाता है कि दूसरे युवक से रिश्ता करने से पहले परिजनों ने प्रीति से उसकी राय भी जानी थी। वहीं, गांव पैगंबरपुर के ग्रामीणों के मुताबिक आयुष बेहद शांत स्वभाव का था।
लेकिन, बीते तीन-चार दिन से वह मानसिक रूप से कुछ परेशान नजर आ रहा था। बताया जा रहा है कि युवती की गोदभराई होने के बाद आयुष बैखलाया था। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि युवती का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। तहरीर पर कार्रवाई होगी। ग्रामीणों के मुताबिक प्रीति का रिश्ता दूसरी जगह तय करने से पहले परिजनों ने उसकी इच्छा भी जानी थी लेकिन उसने आयुष के साथ शादी करने से साफ मना किया था। इसके बाद ही परिजनों ने बिजनौर जिले के निवासी युवक के साथ उसका रिश्ता तय किया था।
तीन दिन पहले ही गोद भराई के साथ ही दूसरी रस्मे पूरी हुई थीं। दोनों परिवारों में होली पर शादी कराने की रजामंदी भी बनी थी। वहीं, हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस की पड़ताल में चौकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि शाम में प्रीति की सिर में गोली मारकर हत्या करने वाला आयुष सुबह में भी गांव शाहिदपुर पहुंचा था। इस दौरान उसने प्रीति के पिता और भाई को भी धमकी दी थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights