बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक सिरफिरे आशिक ने स्कूल जा रही छात्रा की मांग में जबरन सिंदूर भर दिया। इतना ही नहीं, युवक लड़की को जबरन ससुराल चलने को कहने लगा। हालांकि, छात्रा का मामा मौके पर पहुंच गया तो युवक फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस पीड़िता के आवेदन पर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बरारी थाना के जगदीशपुर की है। बताया जा रहा है कि पीड़िता सुजापुर हाई स्कूल में पढ़ती है और हर दिन की तरह स्कूल जा रही थी तभी पहले से घात लगाए बैठा सिरफिरा आशिक अचानक हाथों में सिंदूर लेकर उसके सामने खड़ा हो गया और जबरदस्ती उसकी मांग भर दी। इतना ही नहीं, युवक लड़की को जबरन ससुराल चलने को कहने लगा। डर से छात्रा चीखने लगी तो उसके मामा वहां पहुंच गए। लड़की के मामा को देखकर युवक मौके से फरार हो गया।
पीड़िता की मां की मानें तो लड़का बीते कई दिनों से छात्रा के पीछे लगा हुआ था। वहीं, पीड़िता के परिजनों ने बरारी थाना में धर्मचंद कुमार राम 21 वर्ष के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस पीड़िता के आवेदन पर मामले की जांच कर रही है।