पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया हैं। इस बात से नाराज सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने आज पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा और नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि उनका पंजाब सरकार से भरोसा उठ चुका है। अगर उन्हें उनके बेटे के कत्ल का इंसाफ न मिला तो वे अपने बेटे के खून से सने कपड़े पहनकर अदालत व लोगों के बीच जाएंगे। ताकि उनके बेटे को इंसाफ मिल सके।

बलकौर सिंह ने रविवार को अपने गांव में सिद्धू के प्रशंसकों और मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने एक ऐसा कुर्ता पजामा सिलवाया है। जिसके ऊपर सिद्धू के कत्ल किए जाने वाले स्थान और उसकी हवेली की तस्वीरे छपी हुई हैं और इसके साथ ही ‘जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला’ लिखा हुआ है। इस कुर्ते पर सिद्धू मूसेवाला का जन्म साल 1993 और 29 मई 2022 भी अंकित है।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वे लगातार इंसाफ की मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिला। उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है कि वह उनके बेटे को इंसाफ देगी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि आज कल गैंगस्टर सरेआम अदालत में पेशी भुगतने के लिए काले रंग की ऐनक लगाकर पहुंचते हैं।

सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि बड़े पुलिस अधिकारियों ने गैंगस्टरों से पैसा लेकर अपने बच्चों को विदेश सेटल किया हुआ है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते कहा कि जब मेरा बेटा हथियारों पर कोई गीत गाता था तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता था। लेकिन आज कुछ गायक गैंगस्टरों को प्रमोट करने के लिए हथियारों वाले गीत गा रहे हैं, फिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। मेरे बेटे की हत्या में कुछ राजनेता और बड़े अफसर शामिल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights