तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा की सोशल मीडिया पर वायरल हुई निजी तस्वीरों को लेकर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है। सांसद महुआ ने वायरल तस्वीरों पर कहा कि मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में हरे रंग की पोशाक अधिक पसंद है और इसको काटने की जहमत क्यों उठाई- रात के खाने में बाकी लोगों को भी इसको दिखाएं. बंगाल की महिलाएं बिंदास जीती हैं. झूठ नहीं है.”
जिसके बाद एक्स पर महुआ ने टिप्पणी की, “बीजेपी की ट्रोल आर्मी की ओर से सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही मेरी कुछ निजी तस्वीरों को देखकर सबसे अधिक खुशी हुई.”
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही महुआ की सिगार पिते हुए एक फोटो पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए। दऱअसल, इस फोटो में उनके हाथ में कथित तौर पर सिगार लगा हुआ है. इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए धूम्रपान को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया. उसने ‘एक्स’ पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ”मैम, धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. यह कैंसर का कारण बनता है.”
इतना ही नहीं, मोइत्रा ने इस कमेंट पर अपना जवाब भी दिया और लिखा, ”मैं धूम्रपान नहीं करती हूं. मुझे सिगरेट से बड़ी एलर्जी है. मैं बस एक फ्रेंड के सिगार के साथ मजाकिया लिहाज के चलते पोज दे रही थी.”