बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मुस्लिम युवती ने अपने परिजनों के खिलाफ जाकर हिंदू प्रेमी से शादी कर ली। वहीं, अब युवती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पहले युवती ने सनातन धर्म अपनाया और फिर शादी के बाद अपना नाम सायमा से बदलकर सोनी रख लिया।
मामला जिले के नवाबगंज का है। जहां के रिछोला किफायतुल्ला गांव की रहने वाली 25 वर्षीय सायमा ने धर्म परिवर्तन कर अपने हिंदू प्रेमी आकाश संग शादी कर ली। सायमा ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात हाफिजगंज की नई बस्ती निवासी आकाश से हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।
इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन धर्म अलग होने के कारण परिजन नहीं माने। जिसके बाद सायमा अपना घर छोड़कर आकाश के साथ बरेली चले गई। जहां के अगस्त्य मुनि आश्रम में बीते सोमवार सायमा ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम सोनी रख लिया। इसके बाद आचार्य केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करा दी।
वहीं, अब सायमा ने अपनी और आकाश की जान को खतरा बताते हुए एसएसपी के नाम पत्र देकर ऑनर किलिंग की आशंका जताई है। सायमा का कहना है कि घरवाले उसकी शादी से नाराज हैं और अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।