विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय नेत्री साध्वी प्राची ने बीते दिन यानी शनिवार को बीजेपी नेता राकेश गंगवार व विधायक विवेक वर्मा के घर पर पत्रकारों से बात करते हुए करते हुए लव जिहादियों पर जमकर निशाना साधा। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए साध्वी ने कहा कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उनके बच्चों का डीएनए टेस्ट कराया जाए।
बता दें कि बीसलपुर में बीजेपी नेता राकेश गंगवार व विधायक विवेक वर्मा के आवास पर पहुंची विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि विदेशी देशों द्वारा आर्थिक सहायता देकर भारत में लव जिहाद चलाया जा रहा है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साध्वी ने हिंदू समाज को लव जिहाद के खिलाफ जागरूक होने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि VHP कार्यकर्ता इस तरह के जिहाद को रोकने के लिए पुरी तरीके से तैयार हैं। शिक्षा के मंदिरों में अच्छी शिक्षा दी जाए। उन्होंने आगे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मजबूत बताते हुए कहा कि एक बार फिर से पीएम मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखे प्रहार किए।