मुजफ्फरनगर में बुधवार को साधु-संत एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने आशंका जताई कि मां नंदेश्वरी की हत्या की गई है। उन्होंने एसएसपी से साध्वी की मौत के मामले की विस्तृत जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
10 दिन पूर्व तीर्थ नगरी शुकदेव स्थित महाशक्ति सिद्ध पीठ के संचालिका परम योगिनी मां राजनंदेश्वरी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। इसके बाद साधु-संतों और अनेक अनुयायियों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। बुधवार को मेरठ निवासी अरुण कुमार त्यागी के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस पहुंचे साधु-संतों ने एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर राज नंदेश्वरी की मृत्यु को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु बताया।
उन्होंने आशंका जताई कि उनकी हत्या की गई है। उसके संबंध में आज एसएसपी संजीव सुमन के नाम एक शिकायती पत्र देकर जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि हत्या के पीछे कारण तो हम बता नहीं सकते, लेकिन पुलिस जांच करेगी तो सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि एसपी देहात ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
महामंडलेश्वर गोपाल दास ने कहा कि इस समय वह एक साध्वी महिला की हत्या पर बात करने आए हैं। महाराज ने कहा कि मृतका के शरीर पर काफी चोट के निशान थे। साधुओं का अंतिम संस्कार नहीं होता उन्हें समाधि दी जाती है। कहा कि उन्हें बहुत जल्दी मैं जला दिया गया। जबकि उन्होंने अपनी समाधि का पहले से ही स्थान नियत कर रखा था। उन्होंने कहा प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार उनके शरीर पर बहुत चोट थी। उन्होंने कहा कि एक साध्वी को न्याय मिलना चाहिए यदि उनकी हत्या हुई है तो उन्हें जरूर मिलना चाहिए यदि हत्या नहीं हुई है तो जांच में सब सामने आ जाएगा और बात खत्म हो जाएगी।