मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना पुलिस ने फरार चल रहे सात वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह कर्दम,उप निरीक्षक महेंद्र कुमार गौतम,उप निरीक्षक राकेश कुमार गौतम,उप निरीक्षक विपुल चौधरी व उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव ने टीमवर्क द्वारा अलग-अलग मामलों में काफी समय से वांछित चल रहे सात वारंटियों राजकरण पुत्र गेंदा निवासी ग्राम मुबारिकपुर,राजकुमार पुत्र बलबीर,उस्मान पुत्र हनीफ, मुस्तकीन पुत्र हसन निवासी गण मंसूरपुर,अक्षय पुत्र किल्लू पाल, नौशाद पुत्र शमशाद निवासी गण नावला तथा भागचंद उर्फ पिंटू पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम लच्छेडा को उनके मकान से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।