मुज़फ्फरनगर। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी व रेखा जी व राजू सैनी के नेतृत्व में वृद्धा आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं की सेवा करते हुए केक काट कर धूमधाम से मदर्स डे मनाया गया। इस मदर्स डे पर वृद्धा आश्रम में रहने वाली महिलाओं को जरा भी महसूस नहीं हुआ कि वह एक वृद्धा आश्रम में रहकर अपनी गुजर बसर कर रही हैं। इस दौरान क्रांतिकारी शालू सैनी ने वृद्ध महिलाओं को अपने हाथों से भोजन खिलाया और आशीर्वाद लिया। वहीं क्रांतिकारी शालू सैनी ने लोगो से अपील की है कि अपने बुजुर्गों की सेवा करे क्योंकि खुद दुख दर्द सह कर अपनी संतान को काबिल बनाने के लिए दिन रात एक कर देने वाले केवल माता पिता ही होते हैं जो बिना किसी स्वार्थ के अपना सब कुछ बच्चों पर न्योछावर कर देते हैं और जब बुढ़ापे में बच्चों के सहारे की जरूरत पड़ती है तब उन बच्चों को ही बुजुर्ग माता पिता बोझ दिखाई देने लगते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कल युगी बच्चे होते हैं जो अपने बूढ़े मां बाप को वृद्धा आश्रम में रहने को मजबूर नहीं करते बल्कि खुद ही छोड़कर आते हैं। उन्होंने कहा कि घर के अंदर बुजुर्गों का खाट पर बैठ कर खाना खाते रहना ही काफी है क्योंकि बुजुर्ग मां बाप घर का वो गहना होता है जिसकी कीमत खो जाने के बाद ही पता चलती है। क्रांतिकारी शालू सैनी हर रोज एक अलग ही कार्य करती है जो सब के दिलों को छू जाते हैं। अब ये दिल से की जाने वाली सेवा कहे या फिर उनके प्रति लोगों की श्रद्धा। क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए न जाने कितनी मुहिम चलाकर महिलाओं को निशुल्क लाभ पहुंचाया है। समाज सेवा करना तो सब चाहते है मगर अपनी जेबें गरम करने और खुद की सेवा करने के लिए, मगर क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा आज तक किसी भी सेवा के लिए किसी से मदद मांगने के लिए हाथ नहीं फैलाए फिर भी जनपद के अलावा समूचे राज्य सहित पड़ोसी राज्यों में भी जन जन के लबों पर नाम रहता है।
