भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।
कैरेबियन धरती पर टी-20 विश्व कप (T20 World Cup Final 2024) जीतकर रोहित शर्मा की भारतीय टीम ने सैकड़ों मील भारत में खेल प्रेमियों को झूमने का शानदार मौका दिया। भारतीय टीम ने शनिवार की देर रात पहली पारी बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व कप जीतने के 13 साल के सूखे को समाप्त कर दिया। भारत ने पिछली बार 2011 में धोनी की अगुआई में वनडे विश्व कप जीता था। जबकि टी-20 विश्व कप भारत ने पहली और अंतिम बार 2007 में अपने नाम किया था।
असल में इस बार भारतीय टीम ने शुरुआत से ही प्रतियोगिता में जीतते हुए भरोसा दिलाया था कि इस बार खिताब उसका होगा। लेकिन शनिवार की रात फाइनल में खिताब जीतने से पहले भारतीय टीम को काफी उतार-चढाव का सामना करना पड़ा। खिताब जीतने में तीन टर्निग प्वाइंट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पहले विराट कोहली ने खराब हालात के बीच अर्धशतक जमाया। इसके बाद बल्लेबाजी में विफल रहे सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका की पारी में जब जीत भारत के हाथ से फिसल रही थी तब हार्दिक पंड्या की गेंद पर डेविड मिलर का कैच बाउंड्री पर उछल कर पकड़ लिया। इस कैच ने भारत को चैंपियन बनने की ओर मोड़ दिया। फिर जब अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन बनाने थे तब हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लेकर भारत को चैंपियन बना दिया।
इससे पहले पावरप्ले में मिले शुरुआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन) और कोहली (59 गेंद में 76 रन) ने टीम को संकट से निकाला।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 54 गेंद में 72 रन की साझेदारी की। बीच के ओवरों में कोहली धीमे पड़े और अपना अर्धशतक उन्होंने 48 गेंदों में पूरा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान को दूसरे ही ओवर में केशव महाराज ने पवेलियन भेजा। लेकिन बाद में कहानी बदल गयी।
स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : विराट) (T20 World Cup Final 2024)
भारत : (T20 World Cup Final 2024)
रोहित शर्मा क्लासेन बो महाराज 09
विराट कोहली का रबाडा बो यानसेन 76
ऋषभ पंत का डिकॉक बो महाराज 00
सूर्यकुमार यादव का क्लासेन बो रबाडा 03
अक्षर पटेल रनआउट 47
शिवम दुबे का मिलर बो नॉर्खिया 27
हार्दिक पंड्या नाबाद 05
रविंद्र जडेजा का महाराज बो नॉर्खिया 02
अतिरिक्त : 07
कुल (20 ओवर में सात विकेट पर) 176
विकेट पतन : 1/23, 2/23, 3/34, 4/106, 5/163, 6/174, 7/176
गेंदबाजी : माकरे यानसेन 4-0-49-1, केशव महाराज 3-0-23-2, कैगिसो रबाडा 4-0-36-1, ऐडन मार्करम 2-0-16-0, एनरिक नॉर्खिया 4-0-26-2, तबरेज शमसी 3-0-26-0
दक्षिण अफ्रीका : (T20 World Cup Final 2024)
रीजा हेंडरिक्स बो बुमराह 04
क्विंटन डि कॉक का कुलदीप बो अर्शदीप 39
ऐडन मार्करम का पंत बो अर्शदीप 04
ट्रिस्टन स्टब्स बो अक्षर 31
हेनरिक क्लासेन का पंत बो हार्दिक 52
डेविड मिलर का सूर्यकुमार बो हार्दिक 21
माकरे यानसेन बो बुमराह 02
केशव महाराज नाबाद 02
कैगिसो रबाडा का सूर्यकुमार बो हार्दिक 04
एनरिक नॉर्खिया नाबाद 01
अतिरिक्त : 09
कुल (20 ओवर में आठ विकेट पर) 169
विकेट पतन : 1/7, 2/12, 3/70, 4/106, 5/151, 6/156, 7/161, 8/168
गेंदबाजी : अर्शदीप सिंह 4-0-20-2, जसप्रीत बुमराह 4-0-18-2, अक्षर पटेल 4-0-49-0, कुलदीप यादव 4-0-45-0, हार्दिक पंडया 3-0-20-3, रविंद्र जडेजा 1-0-12-0
भारत को टी20 विश्व चैंपियन बनाने में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार भूमिका निभाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 15 विकेट अपने नाम किये। हालांकि टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी और भारत के अर्शदीप सिंह ने 17-17 विकेट लिये, लेकिन किफायती गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 15 विकेट लिये, जो ज्यादा कारगर रहा। इकोनॉमी 4.17 रही।