बागपत। बागपत मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने केन्द्रीय आवास व शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर दिल्ली-मेरठ मार्ग को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है।
डॉ. राजकुमार सांगवान सांसद ने आवास व शहरी विकास केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर उनसे मांग करते हुए कहा कि एनसीआरटीसी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। निर्माण कार्य के दौरान दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़क पर बने गड्ढों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे है और जाम भी लगता है। उन्होंने मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली मेरठ मार्ग को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है। डॉ.राजकुमार सांगवान ने बताया कि आवास व शहरी विकास मंत्री ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।