सहारनपुर में सड़क हादसे में एक CRPF जवान की मौत हो गई है। CRPF जवान अपनी जुड़वा बेटियों का जन्मदिन मनाकर ड्यूटी पर लौट रहे थे। बाइक सवार जवान की जेब से मिले कागजात से पहचान हो सकी। उनको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। घटना देवबंद-गागलहेड़ी स्टेट हाईवे पर हुई है। जवान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और गांव में सन्नाटा पसरा है। घटना थाना नागल क्षेत्र की है।

उत्तराखंड के थाना भगवानपुर के गांव मोहनपुर माहेश्वरी चुड़ियाला के रहने वाले अमित कुमार (34) सोमवार की देर शाम को अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से अपने गांव से सोनीपत अपनी ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह देवबंद-गागलहेड़ी स्टेट हाईवे पर पहुंचे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बुलेट में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जवान के सिर पर लगा हेलमेट दूर जाकर गिरा और सिर सड़क पर गिर लगा। जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे को देखकर राहगीरों ने सड़क से साइड किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक अमित की जेब से कुछ कागजात मिले। जिससे उनकी पहचान सीआरपीएफ में क्लर्क के रूप में हुई। पुलिस ने उनके परिजनों को फोन कर सूचना दी।

सूचना पर उनके परिजन भी पहुंच गए। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को अपने साथ गांव ले गए। परिजनों ने बताया, अमित शनिवार को अपनी दो जुड़वां बेटियों के जन्मदिन मनाने घर आए थे। उनकी शादी के करीब आठ साल बाद दो जुड़वां बेटी हुई थीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights