घर से बुलाकर युवक को उसके ही साथी ने कहासुनी पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घायल युवक को डॉक्टरों ने सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना नकुड़ कोतवाली के गांव छापुर निवासी सूरज पुत्र प्रवीण के साथ हुई। सूरज ने बताया कि गांव ढकदेई व बाकरवाला निवासी उसके दो साथियों ने उसे फ़ोन करके बाइक में पेट्रोल खत्म होने की बात कहकर गांव के बस अड्डे पर बुलाया। बताया कि बाग में बैठकर बातचीत के दौरान हुई तीनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी उसके एक साथी ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। अचानक हुए हमले से बचकर सूरज सड़क की ओर भागा। सूरज ने बताया कि भागने के दौरान भी आरोपियों ने पांच-छह राउंड फायरिंग की जिसमें से एक गोली सूरज की दाहिनी टांग में लग गई। घायल युवक को परिजन सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, कोतवाल धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।