पुलिस चौकी पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है. पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी थाना प्रभारी के निर्देश पर काम करते हैं. कानून व्यवस्था को बनाए रखने और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने में पुलिस चौकी का अहम योगदान होता है. मगर अब जो हम आपको बता रहे हैं, उसे जानकर आप भी सकते में आ जाएंगे.
दरअसल ये पूरा मामला सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र की खाताखेड़ी पुलिस चौकी से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल फोटो में इमरान नाम का शख्स चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पीता हुआ दिख रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह फोटो होली के आस-पास का बताया जा रहा है, जो अब जाकर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया के माध्यम से ये वायरल फोटो आला अधिकारियों के संज्ञान में भी आया और फिर इस मामले में सख्त कार्रवाई की गई.
बता दें कि जैसे ही ये पूरा मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो एसएशपी विपिन ताडा ने खाताखेड़ी चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को फौरन सस्पेंड कर दिया. इसी के साथ चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पीने वाले आरोपी इमरान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.