सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में मानसिक अवसाद से पीड़ित एक व्यक्ति ने रविवार को कथित तौर पर चाकू से गला काटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गंगोह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम औलिया निवासी रिजवान (40) ने चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि रिजवान की पत्नी पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही थी।
जैन ने बताया कि रिजवान मानसिक रूप से बीमार था और उसका उपचार भी किया जा रहा था और रविवार को उसने सब्जी काटने के चाकू से अपना गला काट लिया। उन्होंने बताया कि उसका भतीजा जब कमरे के भीतर गया तो रिजवान खून से लथपथ पड़ा था तथा उसे चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।