अगर आपको सस्पेंस से भरी फिल्म पसंद है, तो ‘ब्लैकआउट’ आपके लिए एकदम सही मूवी है। फिल्म में मौजूद सस्पेंस आपको कहानी में आखिर तक बांधे रखेंगे। फिल्म आज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो चुकी है।

फिल्म की शुरुआत में डकैतों का एक झुंड पुणे शहर की बिजली बोर्ड में घुस जाता है और कर्मचारियों को बंधक बनाकर पूरे शहर की बत्ती काट देता है। अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत एक जगह से जूलरी और कैश लूटकर वैन से भाग रहे होते हैं। इसके बाद एक अजीबोगरीब घटना होती है। दूसरे सीन में विक्रांत मैसी के किरदार की एंट्री होती है।

विक्रांत मैसी ने लेनी डिसूजा नामक एक पत्रकार का रोल निभाया है, जो स्टिंग ऑपरेशन करने और कई तरीकों से अपराधों और भ्रष्टाचार को उजागर करने में माहिर होता है।

विक्रांत मैसी की उसकी पत्नी अंडा पाव लेने के लिए बाहर भेजती है। वह अपनी कार से जा रहा होता है, इसी दौरान उसकी कार डकैतों की वैन से टकरा जाती है। जब वह उन्हें देखने के लिए पहुंचता है, तो पाता है कि वहां काफी कैश और महंगी जूलरी पड़ी हुई है। वह इनसे अपनी जिंदगी बदलने के ख्वाब देखने लगता है और एक संदूक को अपनी कार में रख लेता है। यहां से विक्रांत की जिंदगी में मुसीबत शुरू हो जाती है।

’12वीं फेल’ के बाद विक्रांत ने लेनी डिसूजा के किरदार से एक बार फिर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। वह अपने किरदार में जान डालने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। उन्होंने अपने इस किरदार के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बेहतरीन एक्टर हैं और चुनौतीपूर्ण किरदारों को बड़े ही आसानी से निभा सकते हैं।

फिल्म में सुनील ग्रोवर असगर डॉन के किरदार में हैं, जो शराब के नशे में धुत्त रहता है। हम सभी उन्हें एक बेहतरीन कॉमेडियन के रूप में जानते हैं, लेकिन यहां वह इस जटिल किरदार में आसानी से ढलते दिखाई दिए। फिल्म में दर्शक एक अलग सुनील ग्रोवर को पाएंगे।

वहीं जासूस की भूमिका निभा रहे जेसु सेनगुप्ता और उनकी साथी मौनी रॉय अपने किरदारों को परफेक्ट तरीके से निभाते दिखे। इनके अलावा, करण सुधाकर सोनवणे, सौरभ दिलीप घाडगे, रूहानी शर्मा, अनंतविजय जोशी और छाया कदम जैसे कलाकार ने भी लोगों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

फिल्म के हर किरदार की एक दिलचस्प बैक स्टोरी है, जो चीजों को अपने तरीके से मजेदार बनाती है। आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि वे आगे क्या कदम उठाने वाले हैं। ये ट्विस्ट फिल्म को और भी दिलचस्प बनाते हैं।

फिल्म की कहानी शिशिन भावसार ने लिखी और निर्देशित की है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है, लेकिन यह सिनेमाघरों में चलने की पूरी हकदार थी।

फिल्म: ब्लैकआउट (जिओ सिनेमा पर स्ट्रीमिंग)

फिल्म की अवधि: 152 मिनट

लेखक और निर्देशक: देवांग शशिन भावसार

कलाकार: विक्रांत मैसी, सुनील ग्रोवर, मौनी रॉय, जेसु सेनगुप्ता, करण सुधाकर सोनवणे, सौरभ दिलीप घाडगे, रूहानी शर्मा, अनंतविजय जोशी और छाया कदम

निर्माता: ज्योति देशपांडे और नीरज कोठारी

म्यूजिक: विशाल मिश्रा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights