निलंबित परिषदीय शिक्षकों को भी अंतर जनपदीय तबादले का लाभ मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 16 जून को सभी बीएसए को भेजे आदेश में साफ किया है कि वर्तमान में निलंबित शिक्षकों को अंतर जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में आवेदन करने से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्हें यदि स्थानान्तरण का लाभ मिलता है तो उनके विरुद्ध प्रचलित अनुशासनात्मक कार्रवाई समाप्त होने के बाद कार्यमुक्त किया जाएगा।