Jail break sequence from #Tiger3 is gonna be the biggest action sequence of Indian cinema history, YRF has spent huge 35cr on this sequence only. #SalmanKhan 🔥💫 pic.twitter.com/JLz2kczeyf
— MASS (@Freak4Salman) May 8, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में मड आइलैंड में दोनों सुपस्टार्स स्पेशल एक्शन सीक्वेंस को शूट कर रहे हैं। ये शूटिंग पूरे सात दिनों तक चलेगी और सेट पर आदित्य चोपड़ा ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। इन सबके अलावा सेट पर सुरक्षा का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि ‘टाइगर 3’ के निर्माताओं ने किसी भी लीक से बचने के लिए सेट पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है।
As per reports, #ShahRukhKhan and #SalmanKhan have started filming for #Tiger3 in Madh Island.🎬❤️ pic.twitter.com/RZl8FonARE
— Filmfare (@filmfare) May 11, 2023
बता दें कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी है, जिसमें सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इमरान हाशमी फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म इसी साल दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।