बॉलीवुड दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी बिजी चल रही है। इस बीच चौंकाने वाली खबर ये है कि भाईजान को एक बार फिर से मिल रही है जान से मारने की धमकी। फिल्म की रिलीज से पहले मिल रही इन धमकियों की वजह से सल्लू मियां के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। फिल्मी करियर के साथ बीते कुछ समय में धमकियों को लेकर भी सलमान खान का नाम काफी चर्चा में रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज से पहले ही सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। तो वहीं इस बार सलमान खान के साथ राखी सावंत को भी भाईजान से दूर रहने की वॉर्निंग दी गई है।
rakhi_sawant_msg.jpg
बॉलीवुड के दमदार एक्टर सलमान खानअपनी आने वाली  फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’  के जरिए सलमान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में भाईजान के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।
 राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में ये कंफर्म किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई  गैंग की तरफ से धमकी मिली है कि वह इस मैटर से दूर ही रहें तो अच्छा है वरना…। राखी सांवत ने पैपराजी के सामने मेल पढ़कर सुनाया। जिसमें लिखा है ‘राखी हमारी तेरे साथ कोई दुश्मनी नहीं है तू सलमान खान के मैटर में इंवॉल्व मत हो। वरना तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी और तेरे भाई सलमान खान को हम मुंबई में ही मारेंगे चाहते कितनी सिक्योरिटी बढ़ा लें’।

पिछली बार भाईजान को धमकी मिलने पर राखी सावंत  का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भाई जान की ओर से लॉरेंस बिश्नोई और गैंग से माफी मांगती और सलमान खान पर बुरी नजर न रखने की बात कही थी। ऐसे में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज से पहले इस तरह से एक बार फिर से सलमान खान को धमकी मिलने की खबर ने यकीनन सनसनी मचा दी है। सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नेोई की गैंग की ओर से एक बार फिर से सलमान को धमकी भरा ई मेल मिला है।

कुछ दिनों पहले एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था। जिसके चलते ये बताया गया था कि मुंबई पुलिस को एक कॉल आया, जिसकी पहचान राजस्थान के जोधपुर के किसी रॉकी भाई के रूप में हुई थी। इस कॉलर ने धमकी देते हुए कहा था कि 30 अप्रैल को वो सलमान खान (Salman Khan gets death threat) को मार देगा। हालांकि इस मामले की मुंबई पुलिस जांच कर रही है। साथ ही ऐसी धमकियों को मद्देनजर रखते हुए सलमान की सुरक्षा को भी बड़ा दिया गया है। यही वजह है कि हाल ही में सलमान ने सैक्योरिटी रीजन की वजह से SUV बुलैटप्रूफ कार भी खरीदी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights