
पिछली बार भाईजान को धमकी मिलने पर राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भाई जान की ओर से लॉरेंस बिश्नोई और गैंग से माफी मांगती और सलमान खान पर बुरी नजर न रखने की बात कही थी। ऐसे में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज से पहले इस तरह से एक बार फिर से सलमान खान को धमकी मिलने की खबर ने यकीनन सनसनी मचा दी है। सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नेोई की गैंग की ओर से एक बार फिर से सलमान को धमकी भरा ई मेल मिला है।
कुछ दिनों पहले एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था। जिसके चलते ये बताया गया था कि मुंबई पुलिस को एक कॉल आया, जिसकी पहचान राजस्थान के जोधपुर के किसी रॉकी भाई के रूप में हुई थी। इस कॉलर ने धमकी देते हुए कहा था कि 30 अप्रैल को वो सलमान खान (Salman Khan gets death threat) को मार देगा। हालांकि इस मामले की मुंबई पुलिस जांच कर रही है। साथ ही ऐसी धमकियों को मद्देनजर रखते हुए सलमान की सुरक्षा को भी बड़ा दिया गया है। यही वजह है कि हाल ही में सलमान ने सैक्योरिटी रीजन की वजह से SUV बुलैटप्रूफ कार भी खरीदी है।