वहीं भाईजान ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें वो अपने फैंस को ईद मुबारक कह रहे हैं। सलमान ने अपने फैंस से फिल्म देखने की गुज़ारिश की है। इसके साथ ही बताया है कि वो 24 अप्रैल को यानि ईद के बाद वीकेआर एंटरटेनमेंट के ईवेंट के लिए दुबई जाएंगे। सलमान यहां ईद के एक बड़े फंक्शन में शामिल होंगे।
फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, राघव जुयाल, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, और विनाली भटनागर मुख्य भूमिका में हैं।
करीब 4 साल बाद सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। किसी का भाई किसी की जान को 100 से ज्यादा देशों में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म को 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।
इस फिल्म ने पहले दिन 10 से 12 प्रतिशत तक की ओपनिंग दिखाई। ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। वहीं, बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, नेशनल चेन्स पर फिल्म ने 5.35 करोड़ का कलेक्शन किया।