महाराष्ट्र की राजनीति में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड का नाम आने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे को इस्तीफा देने को कहा था।

कैसे आया धनंजय मुंडे का नाम विवाद में?

बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला पहले ही महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा चुका था। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनाए गए वाल्मिक कराड की मुख्यमंत्री फडणवीस से नजदीकियां थीं, लेकिन जब आरोपियों की तस्वीरें सामने आईं, तब स्थिति बदली और सरकार को कठोर कदम उठाने पड़े।

वाल्मिक कराड कौन है?
वाल्मिक कराड धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी बताया जाता है। पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, उसने ही इस हत्याकांड की साजिश रची थी। कराड ने एक ऊर्जा कंपनी से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की कोशिश की थी, जिसमें सरपंच देशमुख रोड़ा बन गए थे। इसके चलते उनकी हत्या कर दी गई।

कैसे हुआ इस्तीफे का फैसला?

सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात डिप्टी सीएम अजित पवार और सीएम फडणवीस के बीच बैठक हुई, जिसमें इस मामले पर गंभीर चर्चा की गई। फडणवीस ने स्पष्ट कर दिया कि धनंजय मुंडे को मंत्री पद छोड़ना होगा। इसके बाद सोमवार को मुंडे के पीए प्रशांत जोशी उनका इस्तीफा लेकर मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे।

सरपंच हत्याकांड – पूरी टाइमलाइन

  1. 9 दिसंबर 2023: बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण और हत्या।
  2. 27 फरवरी 2024: राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (CID) ने अदालत में 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की।
  3. 3 मार्च 2024: हत्या में शामिल आरोपियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड का नाम सामने आया।
  4. 4 मार्च 2024: सीएम फडणवीस ने अजित पवार से चर्चा की और इस्तीफा मांगा।
  5. 5 मार्च 2024: धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights