पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तरह-तरह की बयानबाजी हो रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ने भी इस हमले की बात करते हुए आतंकियों को सबक सिखाने की बात की है। उन्होंने कहा कि अगर हथियार हमें थमा दो तो हम पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे।
‘हम ऐसी मार मारेंगे कि पता भी नहीं चलेगा’
हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है। इसी बीच ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ”हमारी कौम लड़ाकू और बहादुर कौम है, हमने मुगलों से लड़ाई लड़ी, अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, दुश्मनों के छक्के छुड़ाए, अंग्रेज हमें क्रिमिनल का दर्जा देकर चले गए। अगर भारत सरकार हमारे समुदाय को बंदूक थमा दे तो हम तो पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे, और ऐसी मार मारेंगे कि पता भी नहीं चलेगा कि ये आतंकवादी कहां चले गए।