मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने महिला पहलवानों के अपमान पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन बेटियों ने देश का गौरव बढ़ाया उनको केंद्र सरकार ने अपमानित करने का काम किया। पूर्व सांसद ने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा को उसके असलियत का पता चल जाएगा। बहू-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ की कीमत भाजपा को चुकानी होगी।
प्रेमपुरी स्थित आवास पर सपा के बूथ लेवल कमेटी गठन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जुबानी वार किए। उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि सबसे पहले जरूरी है कि सभी की वोट बनवा ली जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें जो दायित्व दिया है उसका निर्वहन करेंगे।
सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने कहा कि मुजफ्फरनगर में भी कुछ उद्योगपति अडानी और अंबानी की तरह खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी विभाग हो या बिजली विभाग वहां जनपद के कुछ खास उद्योगपति नजर आते हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि वह नियम तोड़कर किसी भी आरोपी को कस्टडी में सजा देने के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि वह अपराधी का पक्ष नहीं लेते लेकिन कानून के दायरे से बाहर जाकर किसी को भी सजा देना लोकतांत्रिक देश की परंपरा नहीं है। पूर्व सांसद ने महिला पहलवानों के शोषण के सवाल पर केंद्र सरकार को घेरा। कहा की जिन महिला पहलवानों ने देश का गौरव बढ़ाया उन्हें ही जंतर मंतर पर हाथों में तिरंगा लिया होने के बावजूद पुलिस ने जूतों तले रौंदा।
उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार नहीं चलेगी। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंजनों से सरकार नहीं चलती। कहा कि अच्छी मानसिकता से सरकार चलाई जाती है। इंजन किसी भी कबाड़ी से लिए जा सकते हैं। पूर्व सांसद ने समाजवादी पार्टी नेताओं से आह्वान किया कि वे जी जान से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।