सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। शनिवार को देहरादून रोड ,बाजोरिया पर डॉ. समित सर्जिकल सेंटर, सहारनपुर के 9 वें स्थापना दिवस पर डेंटल इम्प्लांट कॉन्क्लेव 2025 पर अस्पताल के संस्थापक डॉ. समित जैन एमडीएस ने अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया। संस्था द्वारा 9 वर्ष पूर्ण होने पर डॉ.समित जैन ने बताया कि बीते पिछले 9 वर्षों में हमारे यहाँ पर अफ़्रीका विदेश से आये व अन्य जनपद से आये काफी कैंसर जैसे मरीजो का भी सफल ईलाज किया जा चुका है। जिसके लिये मुझे बेस्ट फैकीलीटी ,क्लेनिशयन का अवार्ड उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा देकर सम्मानित किया जा चुका है।और कहा हमारे क्लीनिक पर जबड़ो को दूरबीन द्वारा व सफल लेजर द्वारा तंबाकू ग्रषित होने वाले मरोजो का सफल ईलाज किया जा चुका हैं। वही डॉ. समित जैन ने कहा यह हमारे लिये बहुत सम्मान की बात है। कि कल हमारे 9 वे सथापना दिवस पर डेंटल इम्प्लांट कॉन्क्लेव 6 अप्रैल 2025 को आई एमए भवन हकीकत नगर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के डॉ. अजय सिंहः महापौर,डॉ. प्रवीण कुमार सीएमओ सहारनपुर, डॉ. पंकज खन्ना के आगमन पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ेगी । कल का कार्यक्रम डॉ. समित सर्जिकल सेंटर द्वारा AOMSI उत्तराखंड और IDA सहारनपुर के सहयोग से रविवार को 6 अप्रैल, 2025 को हकीकत नगर आईएमए भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य इम्प्लांटोलॉजी और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में नवीनतम प्रगति पर चर्चा करने के लिए प्रसिद्ध विशेषज्ञों, मौखिक सर्जनों, आस-पास के शहरों के प्रतिष्ठित वक्ताओं और दंत चिकित्सा पेशेवरों को एक साथ लाना है। आपकी सभी दन्त चिकित्सक सम्मानित साथियों की उपस्थिति न केवल उपस्थित लोगों को प्रेरित करेगी ,बल्कि हमारे शहर में उन्नत दंत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा के महत्व को भी उजागर करेगी। वही डॉ. समित ने कहा कि हम कल होने वाले कार्यक्रम में बाहर से आने वाले सभी दन्त चिकित्सक की उपस्थिति से सम्मानित महसूस करेंगे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights