मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के सहारनपुर मण्डल प्रभारी दीपक गम्भीर ने नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर मे सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष/ महामंत्री पद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर माह नवम्बर मे चुनाव कराने की मांग की और नगर पालिका मे आउटसोर्सिंग पर रखे गए कुछ ठेका सफाई कर्मचारियों तीन चार माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है जबकि कर्मचारी निरंतर अपने अपने वार्ड मे कार्य कर रहे। जिस पर अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इसकी जांच कराई जाएगी और जो कर्मचारी कार्य पर है उन्होंने वेतन दिया जाएगा।
संविदा सफाई कर्मचारियों को पालिका चेयरपर्सन के आदेश अनुसार वर्दी का लाभ माह नवम्बर मे देने जा रहे हैं। चैयरपर्सन व पालिका प्रशासन सफाई कर्मचारी हित मे सदैव तत्पर है और सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव पालिका अध्यक्षा के आदेशानुसार ही कराया जाएगा। इस अवसर पर दीपक गम्भीर,सफाई नायक राजकुमार बैनिवाल, गोपाल सुधाकर,शिवम,अमित, विनित, पिंटू बेनीवाल, शशांक कुमार, सावन, राजन, रिंकू ,करीना, सहेंदर अनीता, सुमन, रजनी, हिमांशु, राहुल आदि ठेका कर्मचारी उपस्थित रहे।