प्रयागराज जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रयागराज में एक सब्जी बेचने वाले दुकानदार द्वारा एक व्यक्ति पर टमाटर लूटने का आरोप लगाया गया है। दुकानदार द्वारा पुलिस को बताया गया कि टमाटर लूटने के साथ ही उस शख्स ने उसके साथ मारपीट भी की।

टमाटर बेचने वाले के साथ मारपीट करने और टमाटर लूटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 120 रुपये किलो में बेचा जा रहा टमाटर उसे 10 रुपये में चाहिए था। दुकानदार द्वारा उससे 120 रुपये किलो की रेट से रुपया मांगा जाने लगा तो दुकानदार से उलझ गया।

फिलहाल पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं टमाटर लूटने के मामले को जिसने भी सुना वह हैरान है। लोगों का कहना है कि अभी तो सोने चांदी और हीरे की चोरी और लूट की घटना होती थी अब टमाटर के भाव इतने बढ़ गए हैं कि टमाटर को भी लूटा जा रहा है।

दरअसल, यह पूरा मामला प्रयागराज जिले के झूँसी इलाके का है। यहां की रहने वाली एक महिला दुकानदार द्वारा आरोप लगाया गया कि एक दबंग व्यक्ति द्वारा उसके दुकान में रखे 4 किलो टमाटर को लूट लिये गये। इसके अलावा दबंग व्यक्ति ने लाठी-डंडे से पीटकर महिला तथा उसके परिवार के लोगों को घायल कर दिया।

महिला ने यह भी कहा कि वह व्यक्ति 10 रुपये लेकर टमाटर लेने पहुंचा था। एक किलो टमाटर का वजन कराने के बाद वह मात्र 10 रुपये देकर टमाटर ले जा रहा था। जिस पर महिला और उसके परिवार के लोगों द्वारा टमाटर का दाम 120 रुपये किलो बताया गया।

इसके अलावा महिला तथा उसके परिवार के लोगों द्वारा व्यक्ति से रुपये की मांग की गई तो वह गाली गलौज देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर वह लाठी डंडा उठा लिया और मारपीट करने लगा। मारपीट करने के बाद वह टमाटर भी लूट ले गया।

दिनदहाड़े मारपीट करने और टमाटर लूट लेने से नाराज दुकानदार के घरवालों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं टमाटर लूट करने की घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। UP News

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights