कानपुर देहात के रूरा नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रमा देवी के चुनावी प्रचार के लिया महाराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फूलों की बारिश कर इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी का स्वागत किया। इस दौरान नसीम सोलंकी जनता से अधिक से अधिक मतदान कर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रामादेवी को चुनाव जिताने की अपील करी।
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह कोई नेता नहीं है और ना ही अभी राजनीति में आने का कोई विचार है। जेल में वह मुलाकात करने गई थी तो उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील जनता से करना और जो लोग मेरे बेहद करीबी हैं। उनके चुनाव प्रचार में जरूर जाना और उनके लिए जनता से वोट की अपील करना। इस लिया मैं प्रत्याशी रमा देवी के चुनाव प्रचार के लिए आई हूं क्योंकि इनके परिवार का और मेरे परिवार के घरेलू संबंध है।
नसीम सोलंकी कहा कि मेरे पति इरफान सोलंकी को झूठे मुकदमों में फंसा दिया गया। वह बेगुनाह है। मैं लगातार अधिकारियों व सीएम साहब से अपील कर रही हो कि निष्पक्ष जांच करा ली जाए। पता चल जाएगा कि मेरे पति ने कोई भी गुनाह नहीं किया है। सारे मुकदमे झूठे हैं। उन्हें गलत फंसा दिया गया है। मेरे पति जेल के अंदर सजा भुगत रहे हैं और पूरा परिवार जेल के बाहर सजा भुगत रहा है। ना ही परिवार समझ पाया है और ना ही विधायक जी समझ पाए हैं कि इतनी बड़ी साजिश कैसे उनके खिलाफ हो गई और जो कुछ हुआ है वह सब गलत हुआ है।