मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में राजनितिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इससे I.N.D.I.A. गठबंधन भी खतरे में दिखाई दे रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सपा प्रमुख पर दिए गए बयान के बाद अखिलेश यादव ने भी पलटवार करते हुए अजय राय को कांग्रेस का चिरकुट नेता बना डाला। वहीं अब सपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मनोज राय धूपचंडी ने भी अजय राय पर बड़ा बयान दिया है। मनोज राय धूपचंडी ने अजय राय को आरएसएस की मानसिकता का नेता बताया और कहा की इनकी राजनीतिक ट्रेनिंग भाजपा के छात्र संगठन ABVP में हुई है इसलिए ये बार बार अखिलेश जी को टारगेट कर रहे ताकि उनकी वापसी के रास्ते आसान हो सकें। मनोज राय ने यह भी कहा कि यदि ये बयानबाजी नहीं रुकी तो हम लोग पार्टी अध्यक्ष से कहेंगे कि ऐसे गठबंधन में नहीं रहना ही उचित है और उनसे गठबंधन से हटने का अनुरोध करेंगे।
सपा प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हमारे राष्ट्रिय अध्यक्ष पर जिस तरीके से बयान दिया है, उसकी मै घोर निंदा करता हूं। अजय राय बार-बार यह सवाल उठाते हैं कि सपा मध्य प्रदेश में क्यों लड़ रही है चुनाव, अजय राय उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और ये उत्तर प्रदेश की बात नहीं करते हैं। लोकसभा में इनकी खुद की जमानत जब्त होती। उसके बाद ये बात खाएंगे उत्तराखंड और एमपी की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हमारे विधायक हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो जिस घोसी उपचुनाव में सहयोग की बात कर रहे वहां पिछले चुनाव में उनके प्रत्याशी को महज 2000 के आस पास वोट मिले थे।
मनोज राय धूपचंडी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी उस तरह की बयानबाजी ने सोचने पर मजबूर किया है कि ये संघी मानसिकता के हैं और इनकी ट्रेनिंग भाजपा के छात्र संगठन ABVP में हुई है, इसलिए ये हमेशा ऐसा कार्य करेंगे जिससे उनका उनकी मूलपार्टी भाजपा में जाने का रास्ता खुला रहे। उन्होंने कहा की प्रतिकार यात्रा के नाम पर भाजपा के लोगों ने शहर का माहौल खराब करने का काम किया उसमे भी इनकी मौजूदगी थी जबकि हाईकोर्ट ने गंगा में विसर्जन पर पाबंदी लगाईं थी। इससे यह साबित हुआ था कि ये लगातार भाजपा के ही हैं।
मनोज राय धूपचंडी ने अजय राय को नसीहत देते हुए कहा कि जिन अखिलेश यादव के नाम पर हजारों लोगों उन्हें देखने के लिए इकट्ठे हो जाते हैं ऐसे नेता के खिलाफ बयानबाजी करना ठीक नहीं। अजय राया आसमान पर थूकने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व से उन्होंने अपील की कि जो लोग खुद चुनाव नहीं जीत पाते हैं और अपनी जमानत नहीं बचा पाते हैं और इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उनकी बयानबाजी रोकनई चाहिए और उनके कदम कहां जा रहे हैं इसपर ध्यान रखना चाहिए।