उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जमकर हमला किया है। समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने इसे ‘दिखावे का बजट’ बताते हुए कहा कि इस बजट को वह जीरो नंबर देते हैं। उनका कहना था कि इस बजट से राज्य में विकास की गति बढ़ने की उम्मीद नहीं है और ना ही इससे किसी को कोई विशेष मदद मिलेगी। पांडे ने यह भी कहा कि बजट में नौजवानों और बेरोजगारों के लिए कोई विशेष योजना नहीं है।

हम 2027 में एक बेहतर बजट लाएंगे: शिवपाल यादव
मिली जानकारी के मुताबिक, सपा के नेता शिवपाल यादव ने भी योगी सरकार के बजट पर कड़ा हमला किया। उन्होंने इसे “बड़े घोटाले की पटकथा” करार दिया और कहा कि अगर यही विकास है तो फिर जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। शिवपाल यादव ने सरकार से अपील की कि अगली बार बजट में जुमले न लाकर, जनता की असल जरूरतों के हिसाब से योजना बनाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कि हम 2027 में एक बेहतर बजट लाएंगे जो जनता के हित में होगा।

आराधना मिश्रा मोना ने भी योगी सरकार के बजट को बताया ‘खोखला बजट’
कांग्रेस की विधान मंडल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी योगी सरकार के बजट को ‘खोखला बजट’ कहा। उनका कहना था कि इस बजट में कोई नया प्रावधान नहीं किया गया है और इसमें कोई भी लोक कल्याणकारी योजना दिखाई नहीं दे रही है।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा के नेताओं के बयान पर किया पलटवार
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या, काशी और कुंभ के विकास के लिए बजट में घोषणाएं की जाती हैं, तो इन लोगों को परेशानी होती है। उन्हें हर चीज में नकारात्मक ही दिखाई देता है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की इस बजट की तारीफ
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट राज्य के 25 करोड़ लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उनका मानना था कि यह बजट सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी है, जो राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। पाठक ने कहा कि इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों और वंचितों सहित समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण प्रावधान लेकर आया है। पाठक ने यह भी बताया कि यह बजट उत्तर प्रदेश और भारत को वैश्विक मंच पर नंबर एक बनाने में सहायक होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट राज्य के हर नागरिक की अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights