मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी और सपा नेता हरेंद्र मलिक व ग्राम प्रधान सहित लगभग 250 लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मंसूरपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक तथा कार्यकर्ताओं ने गांव लछेड़ा में बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे जनसभा की अनुमति ली थी, लेकिन हरेंद्र मलिक तथा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे गांव में रोड शो किया गया। जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ी व पांच दर्जन से ट्रैक्टर शामिल थे। यह जानकारी चरथावल विधान सभा क्षेत्र के फ्लाइंग स्क्वाड के प्रभारी सुनील कुमार शर्मा को मिली तो वह टीम के साथ गांव में पहुंचे और उन्होंने रोड शो का वीडियो बनाया। इसके बाद मंसूरपुर थाने में गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक, ग्राम प्रधान कुलदीप कुमार तथा कुणाल सहित लगभग 250 लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करा दिया है।