पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सपा नेता की दबंगई सामने आई है। खुद को को महासचिव व पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी और वर्तमान विधायक आलमबदी का रिश्तेदार बताते हुए कार सवार उक्त व्यक्ति ने सेहदा स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर रविवार को हंगामा किया।
कर्मचारियों संग गाली-गलौज व धमकी देने के साथ ही कहा कि हमारे 10 विधायक हैं, हम नहीं चाहेंगे तो आजमगढ़ में नौकरी नहीं कर पाओगे। इस बाबत टोल प्लाजा कर्मचारी ने कंधरापुर थाने में एक नामजद समेत दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है।
कंधरापुर थाने पर दी तहरीर पर टोल प्लाजा कर्मी शिववीर ने बताया कि रविवार को दिन में लगभग ढाई बजे कार सवार एक व्यक्ति टोल प्लाजा पर पहुंचा। उनका फास्टैग ब्लैक लिस्टेड बता रहा था। उनको यह बात बताया गया और पूछा गया कि रिचार्ज कब किए हैं तो उन्होंने बताया कि अभी तुरंत। जिस पर उन्हें बैंक की प्रोसेसिंग के बाबत बताया गया कि पांच-सात मिनट लग सकता है।
इस पर कार सवार कहासुनी करने लगे। इस बीच फास्टैग एक्टिव हो गया तो उन्हें आगे जाने दिया गया। टोल गेट से गाड़ी निकालने के बाद आगे बैठा व्यक्ति उतर कर आया और कर्मचारी शिववीर को धमकाने लगा। उसने बताया कि मैं सपा का महासचिव फल्लाद हुसैन हूं। मैं अकबर अहमद डंपी व विधायक आलमबदी के परिवार का हूं।
कंधरापुर थाने पर दी तहरीर पर टोल प्लाजा कर्मी शिववीर ने बताया कि रविवार को दिन में लगभग ढाई बजे कार सवार एक व्यक्ति टोल प्लाजा पर पहुंचा। उनका फास्टैग ब्लैक लिस्टेड बता रहा था। उनको यह बात बताया गया और पूछा गया कि रिचार्ज कब किए हैं तो उन्होंने बताया कि अभी तुरंत। जिस पर उन्हें बैंक की प्रोसेसिंग के बाबत बताया गया कि पांच-सात मिनट लग सकता है।
इस पर कार सवार कहासुनी करने लगे। इस बीच फास्टैग एक्टिव हो गया तो उन्हें आगे जाने दिया गया। टोल गेट से गाड़ी निकालने के बाद आगे बैठा व्यक्ति उतर कर आया और कर्मचारी शिववीर को धमकाने लगा। उसने बताया कि मैं सपा का महासचिव फल्लाद हुसैन हूं। मैं अकबर अहमद डंपी व विधायक आलमबदी के परिवार का हूं।
मैनपुरी के तुम रहने वाले हो न और मैं आजमगढ़ का हूं। यहां हमारे दस विधायक हैं, हम नहीं चाहेंगे तो तुम आजमगढ़ में नौकरी नहीं कर पाओगे।
जानकारी होने पर टोल प्लाजा के सुरक्षा इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे और फल्लाद के साथ ही कार में सवार उनके पुत्र व चालक को अपने साथ कार्यालय में ले जाकर बैठाया और अपने स्तर से समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए। टोल प्लाजा कर्मचारी की तहरीर पर कंधरापुर थाना पुलिस ने फल्लाद हुसैन निवासी बिंदवल, उनके पुत्र व चालक नाम-पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
जानकारी होने पर टोल प्लाजा के सुरक्षा इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे और फल्लाद के साथ ही कार में सवार उनके पुत्र व चालक को अपने साथ कार्यालय में ले जाकर बैठाया और अपने स्तर से समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए। टोल प्लाजा कर्मचारी की तहरीर पर कंधरापुर थाना पुलिस ने फल्लाद हुसैन निवासी बिंदवल, उनके पुत्र व चालक नाम-पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।