लोक सेवा समिति सदस्य के रूप में एल्गिन चडसड़ी तटबंध घोटाले की जांच करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव छुट्टा जानवरों से परेशान किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने सरकार से अलग विभाग बनाने की मांग किया।
यूपी के गोंडा जिले में एल्गिन चडसड़ी तटबंध का घोटाले की जांच करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि सूप बोले तो बोले चलनी बोले जेके बहत्तर छेद’ उन्होंने राजनीतिक आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा ने निकाय चुनाव में धन, बल, सत्ता का दुरुपयोग किया। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरे देश में डबल इंजन की सरकारों को हराने में अहम भूमिका अदा करेगी।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सपा बहादुर अखिलेश वाले बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि केशव स्वयं की सिराथू की सीट तो बचा नहीं सके। सपा को क्या सलाह देंगे। अवधेश प्रसाद ने छुट्टा जानवर पर सरकार को घेरते हुये कहा कि किसानों और पशुओं की इस गंभीर समस्या को सपा लगातार उठा रही है। जबकि सरकार इसके निराकरण में पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को गौवंशों के रख रखाव और उनसे किसानों को हो रही समस्याओं से निजात के लिये अगल विभाग स्थापित करना चाहिये। तभी इस बड़ी समस्या का निराकरण संभव है। अवधेश प्रसाद संग सपा विधायक मनोज पाण्डेय और भाजपा विधायक जय प्रकाश निषाद जांच टीम में शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights