आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है। कांग्रेस यूपी के 17 सीटों पर लोकसभा चुनाव लडेंगी। 80 लोकसभा वाली सीट यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बची हुई 63 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार लडे़ंगी। हालांकि, आरएलडी अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है।
आरएलडी एनडीए के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लडे़ंगी। लेकिन आरएलडी के लिए अभी भी इंडिया गठबंधन का द्वार खुला हुआ है। दरअसल दोनों दल के अलग होने के बावजूद अखिलेश यादव और जयंत चौधरी एक दूसरे पर तीखी टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि मुजफ्फरनगर सीट को लेकर सपा और आरएलडी में बात नहीं बन पाई, जिसकी वजह से गठबंधन टूट गया है। वहीं, इस मसले पर गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने जयंत जी पर कोई कैंडिडेट नही थोपा, उन्होने सूची मांगी और हमने दी। मुजफ्फरनगर सीट पर हमने कहा कि आप हरेंदर मलिक जी को सुनिए और संतुष्ट होंगे तभी वे लड़ेंगे, अगर जयंत जी के परिवार से कोई लड़ेगा तो हरेंदर मलिक जी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,”जयंत चौधरी जी एनडीए में शामिल तो हो गये है लेकिन लगता है बात बन नहीं रही है साथ ही किसानों का मुद्दा आरएलडी के लिये गले का फंदा बन गया है। अब अगर सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाये तो उसको भुला कहेंगे या नहीं ये तो वक्त आने पे समाजवादी पार्टी बतायेंगी !!”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights