लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस में लगातार मंथन का दौर चल रहा है। शनिवार को हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के पहले दिन पार्टी नेताओं ने चुनावी रणनीति समेत कांग्रेस ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने मीटिंग के एजेंडे को क्लियर करते हुए स्पष्ट किया कि उन्होंने वन नेशन- वन इलेक्शन समेत संसद के विशेष सत्र में कुछ संविधान बिल को लेकर चर्चा की। चिदंबरम ने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार इस तरह के संविधान संसोधनों के जरिए सीधे संविधान पर हमला कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र के इस तरह के प्रयास संघवाद के भी खिलाफ हैं।
हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन की चर्चा के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारों से सवालों के जवाब देते हुए कई बड़ी बातें कहीं। सनातन धर्म को लेकर विवाद पर सवाल के जवाब में सांसद पी चिदंबरम ने कहा कि इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। क्योंकि कांग्रेस पहले ही साफ कह चुकी है कि हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास रखते हैं और हम अपने सिंद्धांतों पर ही कायम हैं। कांग्रेस दशकों से यही स्टैंड रहा है।