दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2025 तो छोड़ो, 2050 का चुनाव भी नहीं जीत पाओगे। साथ ही सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने आप विधायकों को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सरकार को गिराने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रलोभन दिया। केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई और ईडी की छापेमारी की धमकी या 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश आप विधायकों को नहीं तोड़ सकती है। हालांकि विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भले ही आप को विधानसभा में बहुमत हासिल है, लेकिन दिल्ली के लोगों का आप सरकार से विश्वास उठ गया है।

17 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत से पहले विपक्षी बीजेपी ने घोषणा की थी कि वह आप सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी क्योंकि वह विभिन्न घोटालों में शामिल थी और लोगों का आप सरकार पर से विश्वास उठ गया था। भाजपा विधायकों ने बाद में अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लिया क्योंकि उनके पास अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विधानसभा में पर्याप्त संख्या नहीं थी।

बता दें कि अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने के लिए लगभग 1/5 विधायकों की आवश्‍यकता है। 70 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के पास सिर्फ 8 सदस्य हैं। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपनी सरकार के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। इसके पास से पहले ही विधानसभा में भारी बहुमत है बता दें कि आप के पास 70 में से 62 विधायक हैं।

सदन में सीएम ने आगे कहा, ‘हमारे 62 विधायक हैं। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के अलावा, राजेश गुप्ता, प्रकाश जरवाल और रोहित मेहरौलिया बाहर हैं। एक अध्यक्ष हैं। इसके अलावा सभी 56 विधायक हमारे यहां मौजूद हैं। इन्हें कल लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता तो उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लिया। फिर हम अपनी मर्जी से विश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं। हम चाहते हैं कि ये हमारी कमियां निकालें।’

उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी ने 2017 में भी आप सरकार को गिराने की कोशिश की थी तब भी वह विफल रही। केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी को कभी भी आप सरकार को गिराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सीएम ने कहा कि तमिलनाडु में हमने स्टिंग देखा, मेरे पास केसीआर का कॉल आया कि आपकी सरकार गिरने वाली है, लेकिन मैंने कहा कि कुछ नहीं होगा। अगर थोड़ी भी शर्म हो, तो अब कोशिश मत करना। हमारे सब विधायक हीरा हैं, एक भी नहीं बिका। जेल भी जाना पड़े तो जाना, मैं बड़े से बड़ा वकील दे दूंगा, तुम्हारे घर का भी ख्याल रखूंगा।

केजरीवाल ने दावा किया कि सभी के बीच डर पैदा करने के लिए संघीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘वे किसी विपक्षी सरकार को चलने नहीं देते। पंजाब सरकार को बजट सत्र के लिए उच्चतम न्यायालय का रूख करना पड़ा क्योंकि राज्यपाल ने बजट सत्र बुलाने की मंजूरी की फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था।

वहीं, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आप को विधानसभा में बहुमत हासिल है। लेकिन दिल्ली के लोगों का आप सरकार से भरोसा उठ गया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार एक्साइज घोटाला, डीटीसी घोटाला, डीजेबी घोटाला और अन्य सहित विभिन्न घोटालों में शामिल रही है। आप सरकार ने पिछले साल दावा किया था कि वह 2 मिलियन नौकरियां देगी लेकिन केवल 400 नौकरियां दे सकती है। मुफ्त-वाईफाई सेवाएं बंद हो गई हैं। आप सरकार ने 40 स्कूल बंद कर दिए हैं और एक भी नया स्कूल या कॉलेज नहीं खोला है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights