उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने मिली। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। 4 दिन के सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। एक ओर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बरोजगारी, जातीय जनगणना, स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरा। वहीं, नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सवालों का जवाब देते हुए सपा को आईना दिखाया।

इस बीच सदन में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जमकर निशाना साधा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विधानसभा सत्र के दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने गठबंधन के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव को घेरा। उन्होंने कहा कि हम बोलेंगे तो बुरा लगेगा। हम गठबंधन करते हैं तो हम दलबदलू कहलाते हैं। 8 बार आपकी पार्टी ने गठबंधन किया तो आप दलबदलू नहीं कहलाओगे। क्योंकि हम कमजोर हैं। आप जाति और उम्र में बड़े हो। सत्ता में रहे हो इसलिए जो चाहे वो कह सकते हो।

वहीं, बीजेपी के साथ जाने पर राजभर ने कहा कि आप कभी कांग्रेस, कभी बसपा, कभी सुभासपा, कभी निषाद पार्टी से खुद गठबंधन करेंगे लेकिन कहेंगे हमको। उन्होंने आगे कहा कि आपकी नाकामी की वजह से जो 38 फीसदी पिछड़ा था वो आज बीजेपी के साथ खड़ा है। इसको स्वीकार करें।

राजभर ने कहा कि मैं जब आपके गोल में गया तब आपकी समझ आया। लेकिन आप मेरी बात नहीं समझ पा रहे हैं। गठबंधन तोड़ने के संदर्भ में राजभर ने कहा तलाक भिजवा दिया था इसलिए कबूल कर लिया। वहीं, पीडीए और जातीय जनगणना पर उन्होंने कहा कि जब सत्ता में थे, तब याद नहीं आई। हमारे भाई आशीष पटेल जी ने बहुत सही बात कही। चार बार की सरकार में एक बार में सपा की सरकार ने जातीय जनगणना की चर्चा नहीं की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights